Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में पड़ा मिला नवजात बच्ची का शव

खेत में पड़ा मिला नवजात बच्ची का शव

sho-drvin-kumarफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के ग्राम चाँदपुर के निकट नवजात बच्ची का शव पड़ा होने की सूचना पर हडकम्प मच गया| सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

ग्राम चाँदपुर और लकूला की सीमा पर के गड्डे में नीली पन्नी से लिपटा एक नवजात बच्ची का शव कुछ लोगो ने देखा तो अफरातफरी मच गयी| घटना कि सूचना चाँदपुर के प्रधानपति शिवकुमार ने पुलिस को दी| सूचना मिलने पर नवागन्तुक कोतवाल द्रविण कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल कर की| उनके साथ कई चौकी इंचार्ज भी पंहुचे|

कोतवाली प्रभारी द्रविण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद नवजात कि मौत का कारण पता चल सकेगा| पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments