Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: जेएनआई की खबर का बड़ा असर: शहर कोतवाल लाइन हाजिर, दरोगा...

ब्रेकिंग: जेएनआई की खबर का बड़ा असर: शहर कोतवाल लाइन हाजिर, दरोगा व मुंशी निलंबित

aayushफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी नीलू कटियार के आठ वर्षीय पुत्र आयुष की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम ना कराने पर जेएनआई ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी| जिस पर कार्यवाही करते हुये एसपी सुभाष सिंह बघेल ने शहर कोतवाल अजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया और आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार व कोतवाली के मुंशी प्रमोद को सस्पेंड कर दिया है|

बीते मंगलवार नीलेश कटियार उर्फ़ नीलू निवासी ग्लोबल काम्प्लेक्स आवास विकास का पुत्र आरुष अपने बड़े भाई आर्यन के साथ घर से सड़क पार कर कुछ सामान लेने गया था| जब दोनों वापस लौट रहे थे तभी वन विभाग कार्यालय से आरके अस्पताल की तरफ तेजी से आ रहे टैम्पो चालक ने मासूम आरुष के जोरदार टक्कर मार दी थी | जिससे वह गिर गया| अचानक ब्रेक लगने से टैम्पो उसके ऊपर ही पलट गया| जिससे आरुष के गम्भीर चोटे आयी| परिजन उसे लेकर आवास विकास के एक निजी अस्पताल में पंहुचे| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| आवास विकास चौकी के कुछ सिपाही आये और मौके पर पलटा पड़ा टैम्पो उठाकर ले गये| लेकिन शव के विषय में जानकारी लेना उचित नही समझा| जिसको लेकर परिजन बुधवार को पुलिस पर आक्रोशित दिखे| मामले को देखते हुये सीओ सिटी आलोक कुमार ने परिजनों से बातचीत की| जेएनआई में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया|

एसपी सुभाष सिंह बघेल ने मामले को गम्भीरता से देखते हुये बड़ी कार्यवाही कर दी| शहर कोतावाल अजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया| जबकि आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार व कोतवाली के मुंशी प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments