फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के अटैना पुल के निकट बाइक सबार महिला से हथियार बंद बदमाशो ने जेबर लूट की घटना को अंजाम दे दिया| पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है|
जनपद बदायूँ के कटरा उसैहत निवासी मनोज कुमार ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह अपनी बहन मीना पुत्री वेदप्रकाश, शिव कुमार उर्फ़ सिंटू पुत्र शंकर पाठक निवासी कस्बा अमृतपुर फर्रुखाबाद, डब्लू पुत्र नथ्थू लाल निवासी पथरामई के साथ पथरामई आ रहा था| तो बीती रात लगभग 10:30 बजे जब वह थाना कंपिल क्षेत्र के अटैना घाट पर पंहुचे तो सामने से चार बदमाश आ गये| उनके पास डंडे व तमंचे थे| आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उसकी बहन मीना के कुंडल सोंने, पेंडल सोने का, दो तोडियां उतार ली| आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये| बुधवार को मनोज की तहरीर पर लूट का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है|