Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधवा विलाप कर रहे दिग्विजय, उवैशी और मायावती

विधवा विलाप कर रहे दिग्विजय, उवैशी और मायावती

sauranbh-shuklaa-nndi-senaफर्रुखाबाद: मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये आठ आतंकियों की ख़ुशी में नंदी संकल्प सेना ने मिठाई बांटकर ख़ुशी का इजहार किया| संगठन ने पुलिस और सेना की पीठ भी ठोंकी है|

संगठन के प्रदेश प्रभारी सौरभ शुक्ला अपने कार्यकर्ताओ के साथ चौक पर एकत्रित हुये| उन्होंने राहगीरों को मिष्ठान वितरित क्र ख़ुशी का इजहार किया| कार्यकर्ताओ ने कहा कि पुलिस ने सिमी के गुर्गो कि मौत पर मायावती, उवैशी और दिग्विजय सिंह विधवा विलाप कर रहे है| यह आतंकियों के हिमायती है| जो आतंकियों का सहायक है वह संगठन के साथ ही साथ पूरे देश का दुश्मन है| उन्होंने मिष्ठान वितरण के साथ ही साथ नारेबाजी भी की|

इस दौरान अमन मिश्रा, विक्रांत शर्मा, गोलू ठाकुर, लल्ला सैनी, सोनू अवस्थी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments