पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर राजनीति बढ़ी, राहुल, सिसोदिया हिरासत में

Delhi FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG. Politics-IAC-AAP राष्ट्रीय

rahul12नई दिल्ली:वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व फौजी की खुदकुशी मामले पर सियासत शुरू हो गई। बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सैनिक के परिवार वालों से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। गेट पर जमे होने के चलते पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया। राहुल गांधी को मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया है।

इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप विधायक सुरेंद्र कमांडो भी सैनिक के परिजनों से मिलने गए थे जहां उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई और पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा कि ये गुंडागर्दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर अपने राज्य में किसी की मौत पर उप मुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए तो क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी।

राहुल गांधी ने मृत सैनिक के परिजनों से नहीं मिलने दिए जाने पर केंद्र सरकार पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगाते हुए कहा यह कैसा देश है?… कैसा हिंदुस्तान बनाया जा रहा है? बाद में राहुल गांधी अस्पताल के बाहर ही डट गए।वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि एक पूर्व सैनिक केंद्र सरकार की हरकतों की वजह से आत्महत्या कर लेता है और उसके परिवार से बात करने पर मुझे हिरासत में ले लिया जाता है। हद है! उन्होंने ट्विटर पर यह भी कहा कि सैनिक की बहादुरी पर सीना ठोककर अपनी वाहवाही में लगे प्रधानमंत्री जी! आज एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जवाबदेही किसकी है?