Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरोडबेज खराब होने से कई घंटे भीषण जाम

रोडबेज खराब होने से कई घंटे भीषण जाम

jaam-rodvbejफर्रुखाबाद: एटा जा रही एटा डिपो की बस अचानक शहर कोतवाली के देवरामपुर क्रासिंग के निकट खराब हो गयी| जिससे लगभग तीन घंटे तक चक्का जाम रहा| बाद में बस को ट्रेक्टर से खीचकर हटाया गया| तब जाकर लोगो ने राहत की साँस ली|

देवरामपुर क्रासिंग के निकट सुबह तकरीबन 9 बजे एटा डिपो की बस खराब हुई | रोडबेज चालक राजेश गिरि ने बताया कि सुबह बस अचानक खराब हो गयी| जिससे लाल दरवाजे पर ठीक कराया| जब वह बस लेकर चला तो देवरामपुर क्रासिंग ले निकट अचानक बस झटके लेकर बंद हो गयी| जिसके चलते बघार नाले से शहर की तरफ आने वाले वाहन और आईटीआई चौराहे और ठंडी सड़क से आने वाले वाहनों का भीषण जाम लग गया| तीन घंटे तक चक्का जाम रहा|

क्रासिंग के निकट जाम लगने से आरपीएफ भी आ गयी| लेकिन कोई देखने वाला नही| पुलिस दूर-दूर तक नजर नही आयी| जिससे लोगो में आक्रोश दिखा| जाम में फंसे लोगो ने बस को किनारे करने का प्रयास किया| जिससे बस रेलवे की रेलिंग में टकरा गयी| तकरीबन तीन घंटे तक भीषण जाम लगने के बाद ट्रेक्टर से खराब रोडबेज को खीचा गया| तब जाकर जाम खुल सका| चालक ने बताया कि बस खराब होने कि सूचना एटा डिपो के फोर मैंन को दे दी| बस में एयर लाक हो गया| जिस कारण बंद हुई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments