Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमाँ की मौत पर बाइक चोर को पुलिस ने छोड़ा

माँ की मौत पर बाइक चोर को पुलिस ने छोड़ा

mohit-so-rashidshkil-maaफर्रुखाबाद:(कमालगंज/फर्रुखाबाद) बीते दिन 15 चोरी की बाइको के साथ पकड़े गये आरोपी को पुलिस ने कोतवाली से जमानत दे दी| बेटे की गिरफ्तारी होने पर माँ ने गम में दम तोडा दिया और बाद में मामला गम्भीर होता देख पुलिस ने उसे कोतवाली से जमानत दे दी|

पुलिस ने 15 चोरी की बाइक सहित कमालगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी शकील पुत्र अजीज को उसके 9 साथियों के साथ पकड़ा था| जिसमे बाद बीते दिन उसकी माँ याशमिन पुलिस लाइन में अपने बेटे शकील से मिलने गयी| वंहा से उसके छुटने की कोई उम्मीद ना देख वह घर लौट आयी| मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया| जिससे आक्रोशित परिजन मृतका को चाइपाई पर रखकर रेलवे तिराहे पर ले आये और जाम लगाने की तैयारी करने लगे| यह भनक जब पुलिस को लगी तो थानाध्यक्ष मोहित यादव मौके पर आ गये| उन्होंने एसपी सुभाष सिंह बघेल से वार्ता की| एसपी ने मामले को गम्भीरता दे लेते हुये शहर कोतवाल को निर्देश दिये| पुलिस उसका मेडिकल करा रही थी| जिसके बाद पुलिस ने शकील को रिहा कर दिया| व्लाक प्रमुख राशिद जमाल भी मौके पर पंहुचे और पुलिस से वार्ता की|

शहर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मेडिकल में शकील के डेंगू निकला और उसकी माँ की मौत भी हो गयी थी| जिसके चलते उसे जमानत पर छोड़ दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments