Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEटैक्सी की टक्कर से फोटोग्राफर के पुत्र की मौत

टैक्सी की टक्कर से फोटोग्राफर के पुत्र की मौत

aarush-nilu-ktiyarफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास निवासी फोटोग्राफर नीलू उर्फ़ निलेश कटियार के 8 वर्षीय पुत्र आरुष की टैम्पो की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गयी| मासूम की मौत पर कोहराम मच गया| पुलिस ने टैम्पो अपने कब्जे में ले लिया|

निलेश कटियार उर्फ़ नीलू की आवास विकास में रेनबो के नाम ने फोटो ग्राफी की दुकान है| मंगलवार शाम आरुष अपने बड़े भाई आर्यन के साथ घर से सड़क पार कर कुछ सामान लेने गया था| जब दोनों वापस लौट रहे थे तभी वन विभाग कार्यालय से आरके अस्पताल की तरफ तेजी से आ रहे टैम्पो चालक ने मासूम आरुष के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह गिर गया| अचानक ब्रेक लगने से टैम्पो उसके ऊपर ही पलट गया| जिससे आरुष के गम्भीर चोटे आयी| परिजन उसे लेकर आवास विकास के एक निजी अस्पताल में पंहुचे| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने टैम्पो अपने कब्जे में ले लिया| आरुष एलकेजी का छात्र था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments