Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगरीबों परिवारों के बीच मोहन की दीवाली

गरीबों परिवारों के बीच मोहन की दीवाली

mohn-agrval-vijy-mikshyaफर्रुखाबाद: एफबीएम टीम के अध्यक्ष व बीजेपी नेता मोहन अग्रवाल ने दीवाली गरीब बच्चो के बीच मना खुशिंया साझा की| उन्होंने लगभग 500 परिवारों को मिष्ठान वितरण भी किया|

नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड में आयोजित किये गये कार्यक्रम में दीवाली की ख़ुशी का इजहार किया गया| सैकड़ो मासूम बच्चो को मिष्ठान का डिब्बा भेट किया गया| मोहन अग्रवाल ने बताया कि असली दीवाली यही है कि हम अपने से गरीब को अपनी ख़ुशी में शामिल करे| उन्होंने यह साफ़ किया कि उन्होंने अभी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है| पार्टी के निर्देश का पालन करना उनका कर्तव्य है|

उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद विकास मंच ने समय-समय पर गरीबो और दुखी लोगो की मदद में अपने हाथ बढाये है| फिर चाहे कपड़ा वितरण हो या भोजन एफबीएम् टीम पूरी लगन के साथ समाज सेवा में लगी है| नगर अध्यक्ष राहुल जैन, युवा नगर अध्यक्ष, विजय मिश्रा आदि, रवि श्रीवास्तव, कुलदीप, नवींन गुप्ता, आदित्य गुप्ता मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments