Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखूब बिका रहा धमाकेदार मुर्गा और अशोक

खूब बिका रहा धमाकेदार मुर्गा और अशोक

atishbaji-toshitफर्रुखाबाद: दीपावली पर इस बार लोगो को ब्रांडेड आतिशबाजी में काफी दिलचस्पी नजर आ रही है| एक तरफ चाइनाज आतिशबाजी ग्राहकों की पसंद से दूर हो रही है| तो इस बाद ब्रांडेड आतिशबाजी ही ग्राहकों की खास पसंद बन गयी है|

नेकपुर बेबर रोड स्थित तोषित ट्रेडिंग कम्पनी में दिन भर ग्राहकों की भीड़ आतिशबाजी खरीदती नजर आयी| एजेंसी में मुर्गा बम, अशोक पटाखे, बटर फ्लाई ,ईगल, सुप्रीमो, मोरी, सोनी आदि कम्पनियों की अतिशाबाजी लोगो के पसंद रही| पूरे दिन भारी भीड़ से एजेंसी मालिक के चेहरे खिले दिखे| एजेंसी मालिक परविन्दर सिंह ने बताया कि रविवार को बड़ी संख्या में आतिशबाजी की खरीददारी की जायेगी| क्योंकि ब्रांडेड आतिशबाजी से हादसे की सम्भावना कम रहती है| इस लिये बिक्री लोग भरकर करते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments