चाइनीज सामानों की बिक्री पर लगा विरोध का ग्रहण

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

vrtabnफर्रुखाबाद:(राजेपुर) लगातार हो रहे चाइनीज सामान के विरोध के बाद भी धनतेरस पर बाजार चाइनीज झालरों से आदि सामानों सामनो से गुलजार रहे| लेकिन खरीद ना के बराबर रही| जिससे दुकानदार चिंतित दिखे|

कस्बे के मुख्य बाजार में वर्तन, पटाखों और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकान सजी तो खरीददार भी खूब ही नजर आये| लोगो ने जमकर खरीददारी की| सराफा बाजार में भी लोगो ने गणेश लक्ष्मी बने सिक्को को खरीदा| इन्हे खरीदना भी शुभ माना जाता है| वही मोबाइल की दुकानों पर भी खूब ग्राहक दिखे| लेकिन शायद इस बार ग्राहक घर से निकलने से पूर्व चाइनीज सामान ना खरीदने का मन बनाकर निकला| जिससे झालर आदि की बिक्री में काफी गिरावट नजर आयी| कस्बे के रामलीला मैदान में आतिशबाजी भी दीपावली का इंतजार करती नजर आयी| शनिवार को आतिशबाजी की बिक्री के लिये ग्राहक और दुकानदार दोनों तैयार है|