Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS15 लाख बहुरानी की धनतेरस पर हुई बिक्री!

15 लाख बहुरानी की धनतेरस पर हुई बिक्री!

jhaduफर्रुखाबाद: दीपावली पर्व का प्रारंभ दो दिन पहले धनतेरस दिन से होता है। ईस दिन बाजार में अन्य समान के साथ लोग झाड़ू की भी खरीदारी जरूर करते है। धनतेरस के दिन झाड़ू का खरीदारी करना लोग शुभ मानते है। शहर के मुख्य बाजारों के दुकानदार थोक विक्रेता किरण , वसंत कुमार , अजय गुप्ता, रामजी, शंभू वर्मा आदि का कहना है कि आम दिनों के अपेक्षा इस समय झाड़ू का बिक्री अधिक होती है।

शुक्रवार को धनतेरस पर लगभग जिले में 15 लाख झाड़ू की बिक्री होने की संभावना है। जिसमे ठकुराल, कमल,क्लीनअप, सिंघल के साथ ही साथ बहुरानी ब्रांड की झाड़ू की जमकर बिक्री हुई| उन्होंने कहा कि झाड़ू कोलकता से लाने का काम किया जाता है। पर बाजार में सबसे अधिक नारियल का बना झाड़ू का बिक्री होती है। नारियल का एक झाडू का कीमत 10 से लेकर 25 रुपये तथा फूल झाड़ू का कीमत 30 से 50 रुपये तक होता है। उन्होंने कहा कि धनतेरस पर्व के अवसर पर झाडृू के बिक्री को देखते हुए दो माह पहले ही बुकिंग देने का काम किया जाता है। पिछले साल के अपेक्षा इस साल झाड़ू का दाम कुछ अधिक हो गया है। पर दाम बढ़ने से बिक्री में किसी तरह का कमी नजर नहीं आ रहा है। पिछले साल के अपेक्षा इस साल बिक्री अच्छी होने की सम्भावना है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments