Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबॉर्डर पर बीएसएफ की कार्रवाई में पाक को भारी नुकसान, 15 पाक...

बॉर्डर पर बीएसएफ की कार्रवाई में पाक को भारी नुकसान, 15 पाक रेंजर ढेर

JAMMU, INDIA - JANUARY 14: Indian Border Security Force (BSF) soldier stands guard during a patrol near international border fencing at Suchet Garh in Ranbir Singh Pura on January 14, 2013 about 27 kilometers from Jammu, India. A Flag meeting was held between the Pakistani and Indian army commanders at LoC at the Chakan Da Bagh, in Poonch, 245 kilometers from Jammu to defuse the tension which escalated after Pakistani troops killed two Indian soldiers. (Photo by Nitin Kanotra/Hindustan Times via Getty Images)श्रीनगर: पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही सीजफायर उल्लंघन का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। बीएसएफ जवाबी कार्रवाई में पाक सीमा में स्थित शकरगड़, नारोवाल और चपरार में काफी तबाही हुई। बीएसएफ की गोलाबारी में 2 पाकिस्तानी गांव में आग लग गई। बीएसएफ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय बलों की जवाबी गोलीबारी में 15 पाक रेंजर्स मारे गए हैं।
कल दोपहर से अब तक बीएसएफ की कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं, जबकि 30 घायल हुए हैं। गोलीबारी में 4 पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए और 30 नागरिक घायल हुए हैं। बीएसएफ की तरफ से जबरदस्त कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर स्थित अपनी चौकियों पर एसएसजी के जवान तैनात कर दिए हैं। पाकिस्तान ने रात भर एलओसी पर 25 चौकियों और अंतराष्ट्रीय सीमा पर कई गांवों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने गुरुवार पूरी रात सीमा पार से भारी गोलीबारी की, लेकिन इसमें उसी को ज्यादा नुकसान हुआ। उसे अपने 2 रेंजर गंवाने पड़े। इन सबके बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की और पाकिस्तान को करारा जवाब देने के निर्देश दिए। वहीं गोलाबारी को लेकर सेना प्रमुख दलबीर सुहाग ने रक्षा मंत्री और एनएसए को पूरी जानकारी दी।

दिया जा रहा सख्त जवाब
पाकिस्तानी सैनिकों ने आज भी संघषर्विराम का उल्लंघन किया और भारतीय चौकियों और जम्मू, कठुआ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे असैन्य इलाकों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ और सेना इसका मुनासिब जवाब दे रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी के सुंदरबनी, पल्लनवाला और नौशेरा सेक्टरों और जम्मू जिलों में आज पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के संघषर्विराम उल्लंघन किया गया। उन्होंने गोलीबारी और गोलाबारी के लिए छोटे हथियार, स्वचालित, 82 मिमी और 120 मिमी के मोर्टार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि उनका मुनासिब तरीके से और उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जा रहा है। हमारे सैनिकों में से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कल शाम पांच बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजरों ने बिना किसी उकसावे के जम्मू के काटगूस सेक्टर में भारी गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी और बाद में उन्होंने हीरानगर और सांबा को भी निशाना बनाया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 24 बीएसएफ चौकियों के इलाके में यह आज सुबह पांच बजे तक चलता रहा। आरएस पुरा और अरीना सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में करीब 20 लोग घायल हो गए। सीमा पर तनाव को देखते हुए लोग काफी डरे हुए हैं और लगातार शिविरों की ओर पलायन कर रहे हैं। सेना लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments