Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEसीपीबीएन के प्रधानाचार्य और फौजी के घर एक दर्जन ताले तोड़े

सीपीबीएन के प्रधानाचार्य और फौजी के घर एक दर्जन ताले तोड़े

yogesh-tivarichoriफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर निवासी सीपी विधा निकेतन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेन्द्र चन्द्र तिवारी व पड़ोसी के घर दस ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| सूचना पर पुलिस ने मौके पर आकर जाँच की|

योगेन्द्र तिवारी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कायमगंज कालेज परिसर में बने आवास में ही रहते है| सुबह उन्हें सातनपुर निवासी मनोज शुक्ला ने फोन पर घटना की जानकारी दी| जिसके बाद वह मौके पर आ गये| चोरो ने मेंन गेट का ताला तोड़कर घर के भीतर प्रवेश किया| उसके बाद उन्होंने तीन मंजिल तक मकान में नौ ताले तोड़े| कमरों में घुसकर बक्सा अलमारी आदि सामान भी इधर-उधर फेंका| लेकिन उन्हें कोई जेबर व नकदी उनके हाथ नही लगा|

वही उनके सामने रहने वाले फौजी विक्रम सिंह के मेंन गेट के मुख्य द्वारा का भी ताला तोडा| उन्होंने अभी दो दिन पूर्व ही अपने नये आवास में गृह प्रवेश किया था| चोरो ने उनके घर से सिलेंडर तार का बंडल, बिजली की झालर, घी का डिब्बा पीतल के वर्तन आदि चोरी कर लिया| घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अतुल कुमार ने मौके पर आकर जाँच की| चौकी इंचार्ज अतुल कुमार ने बताया कि जाँच की गयी है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments