Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEथाने के निकट हलवाई के घर सहित तीन जगह चोरी

थाने के निकट हलवाई के घर सहित तीन जगह चोरी

choriफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना कमालगंज के निकट स्थित पप्पू उर्फ़ शिवाकांत पुत्र श्याममनोहर के घर चोरो ने थाना पुलिस को सक्रियता की पोल खोल कर रख दी| चोरो ने हजारो का नकदी जेबर साफ करे दिया| पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया है|

शिवाकान्त का थाने के निकट सुभाष नगर में मकान है| बीती रात चोरो ने मेंनगेट का ताला तोड़कर घर में रखे 20 हजार उधार लिये रूपये, दो अंगूठी चोरो ने साफ कर दी| जानकारी होने पर परिजनों के साथ दूसरी मंजिल पर सो रहे पप्पू नीचे उतर कर आये| उन्होंने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन तहरीर मिलने के बाद भी मुकदमा तक नही लिखा| पुलिस जाँच करने में जुटी है| अभी मुकदमा दर्ज नही किया गया है|

rajkumar-bhola-yadavकंपिल में भी नकदी जेबर साफ़
थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया निवासी मुकेश व भूरे पुत्र रामचन्द्र जाटव के घर चोर घुस गये| चोरो ने कमरे में रखे बक्सों से भूरे की नकदी व मुकेश की नकदी सहित जेबरात चोरी कर लिये गये| बक्सा गाँव के ही फिरोज मास्टर के खेत में पड़ा मिला| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments