Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमाँ की दर्दनाक मौत,पुत्र गम्भीर

माँ की दर्दनाक मौत,पुत्र गम्भीर

accidentफर्रुखाबाद:कोतवाली कायमगंज के ग्राम पम्मीनगला अताईपुर जदीद निवासी 55 वर्षीय सुशीला उर्फ़ शीला पत्नी स्वगीय बेंचेलाल की मार्गदुर्घटना में मौत हो गयी| जबकि उसका पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया|

सुशीला अपने पुत्र 26 वर्षीय रामकुमार के साथ बाइक से अपने भाई के घर से अपने गाँव जा रही थी| जब वह कोतवाली क्षेत्र के टेडी कोन के निकट पंहुची तो उसे रोडवेज बस ने ठोंक दिया| जिससे बाइक सबार सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी | जबकि उसका पुत्र राजकुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया | उसे 108 एम्बुलेस से लोहिया अपस्ताल में भेजा गया| जंहा उसकी हालत चिंता जनक बनी है |

ग्रामीण के गोली मारी
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गाँधी निवासी चन्द्रकान्त पुत्र श्रीकृष्ण गोली लगने से घायल हो गये| उसे लोहिया अस्पताल परिजन लेकर पंहुचे| जंहा से उसे परिजन कही और लेकर चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments