Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपांच ड्रेसो में रेम्प पर कैटवॉक करेंगी प्रतिभागी

पांच ड्रेसो में रेम्प पर कैटवॉक करेंगी प्रतिभागी

yuvaa-mohtsavफर्रुखाबाद: आगामी 20 जनवरी को होने वाले युवा मोहत्सव के आड़ीशन शूरू हो गये है| इस बार युवा महोत्सव में मिस इंडिया, मिस ग्रांड इंडिया, मिस प्रीटी इंडिया, मिस कानपुर रीजन आदि के लिये प्रतिभाग किया जायेगा|

युवा महोत्सव के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि इस बार प्रतिभागी पांच ड्रेसो में रेम्प पर उतरेंगे| इस दौरान आगरा, कानपुर बरेली, मुम्बई, पटना, कोलकता, जबलपुर, भुवनेश्वर, उदयपुर, झाँसी आदि जनपदों से प्रतिभागी हिस्सा लेने पंहुचेगे| 20 जनवरी को होने वाली व्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के लिये भी आडिशन शुरू जिसमे कानपुर,लखनऊ,मऊ, बनारस, इलाहाबाद, नोयडा, आगरा, कन्नौज,मथुरा अलीगढ़ के युवतियों ने आवेदन किये है| अभी तक 374 आवेदन समिति को प्राप्त हो चुके है| 22 प्रतिभागियों का चयन अभी किया गया है|

आवदेन करने वाले प्रतिभागी अधिकारी, चिकित्सक, इंजीनियर आदि है| उन्होंने बताया की प्रक्रिया 5 जनवरी तक चलेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments