Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमुलायम ने दिए संकेत, सीएम कैंडीडेट नहीं होंगे अखिलेश

मुलायम ने दिए संकेत, सीएम कैंडीडेट नहीं होंगे अखिलेश

Mulayam-Singh123नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला नवनिर्वाचित विधायक ही करेंगे। मुलायम ने शिवपाल यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी याद दिलाया कि 2012 के विधानसभा चुनाव में उनके नाम पर ही बहुमत मिला था लेकिन उन्होंने सबके कहने पर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना दिया। पिछले दिनों बर्खास्त किए गए मंत्रियों की क्या फिर से अखिलेश सरकार में वापसी होगी? इस सवाल पर मुलायम ने कहा कि इसका फैसला मुख्यमंत्री करेंगे।

मुलायम सिंह यादव आज मीडिया के सामने आए तो उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव भी थे। इस प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी आना था ताकि पार्टी और परिवार के एकजुट होने का संदेश दिया जा सके लेकिन अखिलेश इसमें नहीं पहुंचे। प्रेसवार्ता में मुलायम ने एक लिखा हुआ बयान पढ़ा कि पार्टी और परिवार पूरी तरह से एकजुट है और जो लोग शोर मचा रहे हैं उनका कोई जनाधार नहीं है। कल दिनभर हुए हंगामे और शाम की मेल-मुलाकातों के बाद लग रहा था कि सपा के बीच उभरी दरार को मुलायम भर लेंगे। लेकिन आज मुलायम ने इशारों-इशारों में कई बातें साफ कर दीं।
अखिलेश नहीं होंगे सीएम कैंडीडेट
मुलायम से जब पूछा गया कि क्या दोबारा सरकार बनने की स्थिति में भी अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे तो मुलायम पहले तो ठिठके, फिर बोले ये तो बहुमत आने पर ही तय होगा। हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। विधायक चुने जाएंगे और वही तय करेंगे। यानी अब तक पार्टी के वरिष्ठ नेता बार-बार जिस तरह अखिलेश के ही सीएम कैंडीडेट होने का आश्वासन दे रहे थे, उसे दोहराने से मुलायम ने साफ इनकार कर दिया।

जनमत अखिलेश को नहीं बल्कि मुझे मिला
जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या ये सच नहीं है कि 2012 के चुनाव में आपके नाम पर बहुमत मिला था लेकिन आपने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनवा दिया तो मुलायम ने समर्थन करते हुए कहा कि ये बात सही है कि 2012 में बहुमत हमारे नाम पर मिला था लेकिन सबके कहने पर हमने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनवा दिया।
रामगोपाल की बात को तवज्जो नहीं
पार्टी से निष्कासित रामगोपाल यादव ने मुलायम के कल के बयान को मूर्खतापूर्ण कहा था। जब मुलायम से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उनकी बातों को अब मैं कोई महत्व नहीं देता।
बर्खास्त मंत्रियों पर फैसला अखिलेश करेंगे
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बर्खास्त किए गए मंत्री क्या सरकार में वापसी करेंगे? इस सवाल पर मुलायम ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, वो फैसला करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments