Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजिला जेल की महिला बंदी की मौत

जिला जेल की महिला बंदी की मौत

jila-jailफर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के ग्राम पचौली कायमगंज निवासी 70 वर्षीय रामलली पत्नी स्वर्गीय बालक राम जिला जेल में दहेज हत्या के मामले में बंद थी| जिसकी मंगलवार को दोपहर लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी|

लोहिया अस्पताल पंहुचे मृतक रामलली के परिजनों ने बताया कि उसके पुत्र सुनील का विवाह बीते 7 वर्ष मकरोली कटरा शहजंहापुर निवासी नेमसिंह की पुत्री शिखा के साथ हुआ था| बीते लगभग तीन माह पूर्व उसकी मौत हो गयी| जिस पर शिखा के परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद कायमगंज कोतवाली पुलिस ने रामलली उसके पुत्र सुनील व बिजेन्द्र को जेल भेज दिया था|

रामलली जिला जेल में बंद थी| मंगलबार सुबह 9 बजे उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments