Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्र हुंकार रैली निकाल एबीवीपी का प्रदर्शन

छात्र हुंकार रैली निकाल एबीवीपी का प्रदर्शन

advtफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद केव माध्यम से कस्बे में छात्र हुंकार रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया| उन्होंने अपनी 28 मांगो को लेकर आगामी सरकार को आगाह किया|

शमसाबाद नगर अध्यक्ष रामलखन राजपूत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने विधार्थी परिषद 23 नबम्वर को होने वाली रैली में अपनी 28 मांगो को आगामी सरकार को आगाह करने व यदि मांगे पूर्ण रूप से नही मानी गयी|तो आने वाली सरकार को विधार्थी परिषद नही चलने देगी|

इस दौरान शमसाबाद नगर मंत्री कृष्ण मुरारी, फर्रुखाबाद नगर मंत्री रोहित दीक्षित, सुमित, सुरजीत, रोहित, विशाल, संजीब, धर्मेन्द्र, पवन, सुबोध आदि मौजुद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments