Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबेसिक शिक्षा सचिव से बीएसए ने मांगे निर्देश

बेसिक शिक्षा सचिव से बीएसए ने मांगे निर्देश

bhupesh-paathk-aarendr-yaadvफर्रुखाबाद: अंतर्जनपदीय ताबदले पर आये 92 शिक्षको को अभी तक विधालयो में तैनाती नही हो सकी| शिक्षक अपनी मांगो पर अड़े है और अफसर अपने आदेश से पीछे हटना नही चाह रहे| जिसके चलते अब फ़िलहाल अंतर्जनपदीय तबादले पर आये शिक्षको को उनके हिसाब से तैनाती मिलती नही दिख रही है|

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भूपेश पाठक के नेतृत्व में अंतर्जनपदीय तबादले पर आये शिक्षको ने बीएसए संदीप चौधरी से भेट की| उन्होंने शासनादेश के अनुसार जनपद के सभी रिक्त पद वाले विधालयो की सूची का प्रकाशन कराकर काउंसलिंग करायी जाने की बात रखी| लेकिन बीएसए मांग को मानते नही दिखे| बीएसए ने कहा कि वह सचिव बेसिक शिक्षा से पत्र के माध्यम से इस मामले में निर्देश प्राप्त करके ही आगे की कार्यवाही करेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments