Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEखोया मंडी से 65 किलो नकली खोया बरामद

खोया मंडी से 65 किलो नकली खोया बरामद

cm-khoya-mndiफर्रुखाबाद: नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल ने शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार स्थित खोया मंडी में छापेमारी करके 65 किलो नकली खोया बरामद कर लिया| विक्रेता मौके से भाग गये| तीन खोया विक्रेताओ के खोया का नमूना भी लिया गया|

मंगलवार को तड़के सीएम अचानक खद्य विभाग की टीम के साथ चौक बाजार आ गये| पहले से ही खोया मंडी में तकरीबन दो दर्जन खोया विक्रेता अपना खोया बेंच रहे थे| अफसरों को देख खोया मंडी में हड़कम्प मच गया| विक्रेता अपना-अपना खोया लेकर भाग खड़े हुये| लेकिन कुछ विक्रेता खोया मौके पर ही छोड़कर भाग खड़े हुये| जिसके बाद अधिकारियो ने मौके से लगभग 65 किलो नकली खोया बरामद कर लिया|

खाद्य निरीक्षक जेएसवर्मा आदि ने खोया विक्रेता अनुराग पुत्र कल्लू, ब्रजमोहन पुत्र सुखराम मिवासी वीरसिंगपुर राजेपुर व उलियापुर शमसाबाद निवासी सुखवीर पुत्र कलेक्टर सिंह के खोया का नमूना भरा| नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुये मिलावट खोर सक्रिय है| इस लिये अब यह अभियान जारी रहेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments