Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSLive: अखिलेश ने किया शिवपाल सहित 4 को बर्खास्त, पैरों पर गिर...

Live: अखिलेश ने किया शिवपाल सहित 4 को बर्खास्त, पैरों पर गिर पड़े प्रजापति

mulayam_war_getty12नई दिल्ली: घर की लड़ाई के चलते समाजवादी पार्टी में घमासान चरम पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रहा घमासान खुलकर सामने आ गया है। अब रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर समर्थकों और विरोधियों के बीच स्पष्ट लाइन खींच दी है। समाजवादी पार्टी में दो फाड़ होता दिख रहा है।

वहीं आज अखिलेश ने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाकर माहौल और गर्म कर दिया। अखिलेश ने मंत्रिमंडल से शिवपाल यादव को बर्खास्त कर इस लड़ाई में नहीं झुकने का संकेत दे दिया। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रहा घमासान खुलकर सामने आ गया है।

# बाराबंकी से एमएलसी राजेश यादव ने कहा कि आज बैठक में लगभग आज सभी लोग आए थे। इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि जब मैं छोटा था, तो किसी ने नेताजी को किसी ने गाली दे दी थी, मैं बहुत छोटा था। मैंने उसके सिर में पत्थर मार दिया था। पुत्र के रूप में कहता हूं- पिता-पुत्र के बीच जो भी आएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के रूप में कहता हूं- जो लोग अमर सिंह के नजदीक आएगा वो कैबिनेट से बाहर जाएगा।
पाइए हर खबर अपने फेसबुक पर।

# सीएम ने कहा- जो लोग अमर सिंह के साथ हैं उनको मंत्रिमंडल में रहने का अधिकार नहीं। कल नेता जी की बैठक में जाएंगे और 5 अक्टूबर के कार्यक्रम में भी जाएंगे। जो भी पिता पुत्र के बीच आएगा, उसे बाहर कर दिया जाएगा।

# अखिलेश ने 4 मंत्रियों पर गाज गिराई। शिवपाल के अलावा, ओम प्रकाश, शादाब फातिमा और दर्जा प्राप्त मंत्री जयाप्रदा भी बर्खास्त।

# सीएम के तेवर से सहमे गायत्री प्रजापति बैठक में ही सीएम के पैरों में गिरे। मंत्रिमंडल में रहेंगे अब प्रजापति।

# अखिलेश के घर चल रही विधायक-नेताओं की बैठक खत्म। अखिलेश ने कहा- पार्टी पूरी तरह एक। वहीं, शिवपाल मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे।

# सपा विधायक राजू यादव ने जानकारी देते हुए कहा- अखिलेश ने कहा है कि अमर सिंह को पार्टी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि पार्टी एक है।

#अखिलेश ने शिवपाल यादव को मंत्रिपद से बर्खास्त किया। नारद राय, शादाब फातिमा, ओमप्रकाश को भी बर्खास्त किया।

# अखिलेश यादव की विधायकों के साथ बैठक शुरू।

# बैठक के लिए विधायकों के पहुंचने कासिलसिला शुरू। करीब 100 विधायक पहुंचे। सभी विधायकों से मोबाइल फोन बाहर ही ले लिए गए।

# मुलायम के करीबी मंत्री गायत्री प्रजापति अखिलेश यादव के घर पहुंचे। कल अखिलेश ने बिना मिले लौटा दिया था।

# अखिलेश यादव ने आज सुबह 11 बजे विधायकों और समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शिवपाल समर्थक विधायकों-नेताओं को नहीं बुलाया गया है। बैठक में उदयवीर सिंह, सुनील साजन, आनंद भदौरिया, संजय लाठर भी शामिल होंगे। पार्टी से निकाले गए सभी नेता बैठक में शामिल होंगे। उदयवीर को कल ही पार्टी से बर्खास्त किया गया था। उन्होंने ही मुलायम सिंह को चिट्ठी लिखी थी जिसमें अखिलेश की सौतेली मां साधना गुप्ता का जिक्र था।

# खास बात ये भी है कि अखिलेश ने करीब 24 विधायकों को बैठक में नहीं बुलाया है। इनमें कई वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल हैं। चाचा शिवपाल, मुलायम के करीबी गायत्री प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, नारद राय, अम्बिका चौधरी के नाम इस फेहरिस्त में शामिल हैं।

रामगोपाल की चिट्ठी

शनिवार को उठे सियासी घमासान ने समाजवादी पार्टी और परिवार में कलह को खुलकर सबके सामने ला दिया। अब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव ने अखिलेश के विरोधियों को निशाने पर लिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें अखिलेश विरोधियों को आड़े हाथों लिया। विरोधी अखिलेश की रथ यात्रा में अड़चन डालने की साजिश कर रहे हैं। रथयात्रा विरोधियों के गले की फांस बन गई है।

रामगोपाल ने लिखा है कि कुछ लोग गलतबयानबाजी कर रहे हैं। हमारी सोच सकारात्मक है, जबकि विरोधियों की सोच नकारात्मक है। वो अखिलेश को हराने की साजिश रच रहे हैं। सुलह की कोशिश के जरिए अखिलेश की यात्रा रोकने की साजिश की जा रही है।

रामगोपाल ने लिखा कि अखिलेश का विरोध करने वाले विधानसभा का मुंह नहीं देख पाएंगे। न डरें, न विचलित हों। जहां अखिलेश-वहां विजय। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अखिलेश के समर्थन में जुटने की अपील की है ताकि अखिलेश की फिर सरकार बने।

बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी को लेकर मुलायम सिंह रामगोपाल से नाराज हैं और उनपर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। कल मुलायम ने उदयवीर सिंह को पार्टी से निकाला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments