बीएसए की कार्य गुजारी से खफा शिक्षक करेंगे आर-पार की लड़ाई

CRIME EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

shikshak-bsa-nrendr-kuamrफर्रुखाबाद: अंतर्जनपदीय तबादले पर आये शिक्षको ने बीएसए की तरफ से दिये गये आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही ना होते देख आन्दोलन की योजना बना ली है| शिक्षको का कहना है कि अब आर-पार की लड़ाई होगी|

बीते लगभग पांच दिनों से अंतर्जनपदीय तबादले पर आये शिक्षक आन्दोलन पर है| प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भूपेश पाठक उन्हें अपना समर्थन दे चुके है| शिक्षक शासनादेश के अनुसार जनपद के सभी रिक्त पद वाले विधालयो की सूची का प्रकाशन कराकर काउंसलिंग करायी जाने की मांग कर रहे है| जिसके चलते तकरीबन दी दर्जन शिक्षक बीएसए से मिलने उनके कार्यालय पंहुचे| लेकिन बीएसए नही मिले| इसके बाद सभी शिक्षक जिलाधिकारी के आवास पर पंहुचे| लेकिन उन्हें जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु भी नही मिल सके| उन्होंने आवास पर ही मौजूद कर्मचारी को ज्ञापन सौप दिया|

अंतर्जनपदीय तबादले पर आये शिक्षक नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में बीएसए ने उन्हें तीन दिन का समय दे रखा है| यदि शनिवार को उनकी मांगो पर अमल नही हुआ तो वह सोमबार को आंदोलन करेंगे|