Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगैर जनपद के दुकानदारों को आतिशबाजी बिक्री पर रोक

गैर जनपद के दुकानदारों को आतिशबाजी बिक्री पर रोक

sdmफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के विभिन्य आतिशबाजी के दुकानो पर जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु के आदेश पर एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार ने थोक अतिशबाजी की दुकानों पर जाकर उनके अभिलेख चेक किये| उन्हें हिदायत दी गयी है|

एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार, सीओ अमृतपुर देवेन्द्र कुमार के साथ थाना क्षेत्र के अलीशेर बाबा की मजार के निकट पंहुचे| जंहा उन्होंने अख्तर हुसैन की आतिशबाजी की दुकान पर लाइसेंस चेक किया| एसडीएम के निरीक्षण से आतिशबाजी दुकानदारो में हड़कम्प मच गया| उसके बाद वह गौसपुर मार्ग पर स्थित थोक अतिशबाजी के विक्रेता निहाल की दुकान पर पंहुचे| उन्होंने यंहा भी लाइसेंस और भंडारण चेक करने के बाद उन्होंने निर्देश दिये किसी गैरजनपद के किसी भी दुकानदार को आतिशबाजी बिक्री ना की जाये| साथ ही साथ खरीददार का टिन नम्बर और नाम व पता भी दर्ज करने के दुकानदारो को निर्देश जारी किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments