Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक व टेम्पो की भिंडत में युवक की मौत

बाइक व टेम्पो की भिंडत में युवक की मौत

kishn-vathmफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया निवासी 18 वर्षीय किशन वाथम पुत्र सुभाष वाथम की बाइक व टेम्पो की भिडंत में मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

मृतक किशन के बड़े भाई रिंकू ने बताया कि किशन मोहल्ले के ही बरसाती पुत्र पप्पू कठेरिया के साथ टैम्पो पर जाता था| बीते दिन भी बरसाती उसको घर से बुलाने आया किशन उसके साथ चला गया| बीती रात उन्हें सूचना मिली की किशन का कोतवाली फ़तेहगढ़ के सैनिक कालोनी के सामने टेम्पो और बाइक की भिडंत हो गयी है| जिसके बाद परिजन किशन को देखने लोहिया अस्पताल पंहुचे| जंहा से उसे आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया| उपचार के दौरान किशन ने दम तोड़ दिया| परिजन शव लेकर घर आ गये| किशन की माँ श्यामादेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| गुरुवार को सुबह रिंकू ने कोतवाली फ़तेहगढ़ पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

कोतवाल रजनेश चौहान ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments