Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEकरवाचौथ पर प्रेमी के साथ जा रही बीबी को दबोचा

करवाचौथ पर प्रेमी के साथ जा रही बीबी को दबोचा

mhila-aur-premiफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर हनुमान मंदिर के ठीक सामने प्रेमी के साथ गायब पत्नी की भिंडत अपने पति से हो गयी| फिर क्या था नजारा देखने लायक बना| प्रेमी तो मौका देखकर फरार हो गया और पत्नी को पति पुलिस के पास लेकर पंहुचा| मौके पर भीड़ लग गयी|

जनपद इटावा निवासी युवक सुशील राठौर पुत्र विनोद का विवाह बीते दो वर्ष पूर्व सिकंदरपुर कन्नौज निवासी युवती से हुआ था| उसकी एक वर्ष की पुत्री भी है| बीते दो महीने पूर्व विवाहिता अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाकर अपने ही एक रिश्तेदार मिंटू पुत्र दयाराम के साथ फरार हो गयी| महिला का कहना है उसने फतेहगढ़ अदालत में विवाह कर लिया| उसे कागजात लेने के लिये 18 अक्टूबर को बुलाया गया था| दोनों अदालत में विवाह के कागजात लेने आये थे|

दो महीने से गायब बीबी के फ़तेहगढ में होने की सूचना पर उसका पति सुशील भोलेपुर पंहुचा और बीबी को प्रेमी संग जाते दबोच लिया| फिर क्या था सड़क पर जमकर नंगनाच हुआ| मौके पर भीड़ लग गयी| कुछ लोगो ने पति और उसकी बीबी को टैम्पो से कोतवाली भेजा|

कोतवाल रजनेश चौहान ने बताया कि इस सम्बंध में उन्हें कोई जानकारी नही है| किसी ने भी कोतवाली में शिकायत नही की| शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments