Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअंतर्जनपदीय तबादले में हुये गोलमाल के खिलाफ धरने की तैयारी

अंतर्जनपदीय तबादले में हुये गोलमाल के खिलाफ धरने की तैयारी

golmalफर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आप ईमानदारी की उम्मीद कर ही नही सकते| जिसका सीधा और साफ उदाहरण अंतर्जनपदीय तबादले में हुये भारी गोलमाल है| जिसके विरोध में अब शिक्षक आ गये है| उन्होंने धरना देने की घोषणा कर दी है|

शिक्षको का आरोप है कि लगभग दो माह होने जा रहा है अभी तक पदस्थापन नही किया गया है| कई बार शिक्षको ने इसका प्रयास किया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी| उन्होंने मंगलवार का समय विभाग को दिया है| यदि कार्यवाही नही हुई तो शिक्षक बीएसए कार्यालय के बाहर धरना देंगे| शिक्षको की मांग है कि सूची प्रकाशित कर विकल्प पत्र भरवाकर पदस्थापन किया जाये| शिक्षक बीएसए कार्यालय में दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुये और रणनीति बनायी|

मनोज सागर, शिवानन्द लाल, ज्ञान चन्द्र, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, रामवीर सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह विमलेश शाक्य आदि मौजुद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments