Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

ruchiफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में छात्रा ने माँ की साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव का पंचनामा भरकर भरा|

आवास विकास निवासी अपेक्षा पुत्री स्वर्गीय सुबोध दीक्षित अपनी माँ राधा देवी भाई अर्पित, ऋतिक के साथ रहती थी| वह कक्षा 11 की छात्रा थी| उसकी माँ राधा देवी बढ़पुर के एक निजी अस्पताल में कर्मचारी है| सोमवार को राधा देवी अपने अस्पताल में चली गयी| भाई अर्पित भी पढने चला गया| ऋतिक अपने कमरे में सो गया| जिसके बाद उसने दूसरे कमरे में माँ राधादेवी की साड़ी से कुंडे में लटककर फांसी लगा ली| जिससे उसकी मौत हो गयी|

काफी देर के बाद जब उसका भाई ऋतिक सो कर उठा तो उसने अपेक्षा उर्फ़ रूचि को फांसी पर लटके देखा उसने तत्काल अपनी माँ को घटना की सूचना दी| जिसके बाद माँ रोती बिलखती घर पंहुची| उसने परिजनों की मदद से रूचि के शव को नीचे उतारा| घटना की सूचना मिलने में शहर कोतवाल अजीत सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने शव का शव का पंचनामा भरवाया| कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments