Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSलापरवाह बीएलओ पर राज्यद्रोह की कार्यवाही सम्भव: डीएम

लापरवाह बीएलओ पर राज्यद्रोह की कार्यवाही सम्भव: डीएम

dm-sdmफर्रुखाबाद: सदर विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक नवभारत सभा भवन में आयोजित की गयी थी| जिसमे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने कार्य की समीक्षा के दौरान कहा कि जो बीएलओ कार्य में लापरवाह पाया जायेगा उसके खिलाफ राज्यद्रोह का मुकदमा भी कराया जा सकता है| वही अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी ने पुरुस्कार भी दिया|

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 30 अक्टूवर तक नये मतदाता बनने के लिये जादा से जादा फार्म 6 भराये| बीएलओ घर-घर जाकर सूची तैयार करे| उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि निर्वाचन का कार्य अपरिहार्य है| इसे ना करना अपराध की श्रेणी में गिना जायेगा| इसे ना करने पर राज्य द्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है| जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 22 व 23 अक्टूवर को जिले में मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा| इस दिन प्रत्येक बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित होकर बूथ पर आने वाले लोगो का फार्म-6 ,7 , 7 A और आठ भरवाकर नाम जोड़ने, काटने और शुद्ध करने का कार्य करेंगे|

उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ रश्मि कटियार, रतना, संगीता शाक्य, विवेक रस्तोगी, सुनीता मिश्रा बिमलेश कुमारी पाल को प्रशस्ति पत्र और 500 रुपये का नकद पुरुस्कार दिया| एडीएम राम भजन सोनकर, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, बीएसए संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments