Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेशब प्रसाद का संकिसा कार्यक्रम निरस्त

केशब प्रसाद का संकिसा कार्यक्रम निरस्त

bjp keshv maurayफर्रुखाबाद: संकिसा में चल रहे भगवान बुद्ध के मेले में शामिल होने आ रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशब प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम अचानक निरस्त हो गया| जिससे बीजेपी नेताओ में मायूसी आ गयी है|

केशब प्रसाद मौर्य के स्वागत को लेकर बीजेपी नेताओ और दावेदारों ने अपने-अपने तरीके से रणनीति बना ली थी| वही सांसद मुकेश राजपूत ने भी अपने भंडारे में उन्हें आने का न्योता दिया था| लेकिन अचानक शनिवार की शाम उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया| पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जय गुरुदेव के कार्यक्रम में बनारस में हुई भगदड़ में मारे गये लोगो से मुलाकात करने के लिये चले गये| इसी लिये उका कार्यक्रम निरस्त किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments