Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगड्ढे में डूबकर एकलौते मासूम की मौत

गड्ढे में डूबकर एकलौते मासूम की मौत

amanफर्रुखाबाद:(कायमगंज) जरा सी लापरवाही ने फुलवारी लाल के घर का चिराग बुझ गया| मासूम अचानक पम्पिंग सेट के गड्डे में चला गया| जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी | मासूम अमन ही फुलबारी लाल की बगिया का एकलौता फूल था| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|

कोतवाली क्षेत्र के हरियलपुर निवासी फुलवारी लाल के खेत गांव के निकट ही है| शनिवार दोपहर को फुलबारी का मासूम एकलौता पुत्र खेलता हुआ पम्पिंग सेट के गड्डे के निकट पंहुच गया जंहा उसका पैर फिसलने से वह अचानक गड्डे में चला गया| काफी समय बड़ा जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की गयी| काफी समय के बाद माँ परिजनों के साथ पंपिंग सेट के निकट पंहुची तो उन्होंने अमन को पानी में पड़ा देखा| परिजन अनन-फानन में सीएचसी लेकर पंहुचे जंहा उसको चिकिसक ने मृत घोषित आकर दिया|

एकलौते पुत्र के मौत में मुंह में चले जाने के बाद से परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे है| पूरे गाँव में माहौल गमगीन है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments