Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरंगदारी ना देने पर छात्र को भरे बाजार लाठी-डंडो से पीटा

रंगदारी ना देने पर छात्र को भरे बाजार लाठी-डंडो से पीटा

sumit-dikshit-marpitफर्रुखाबाद: मऊदरवाजा क्षेत्र के टाउन हाल निवासी छात्र सुमित दीक्षित पुत्र राघवेन्द्र दीक्षित को रंगदारी ना देने पर दबंगो ने जमकर बीच बाजार लाठी-डंडो से जमकर धुन दिया| बाद में पीड़ित ने चौकी में तहरीर दी पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है|

सुमित इ बताया कि वह आल संस विधालय में कक्षा 10 का छात्र था | शनिवार को वह दोपहर बाद अपने विधालय से पढने के बाद घर लौट रहा था| तभी रेलवे रोड पर दिन दहाड़े अशद, शिवम ने उससे पैसे मांगे जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो दबंग युवको ने उसे जमकर लात-घूंसों व लाठी-डंडो से पीट दिया| मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना पर पंहुची रेलवे रोड चौकी पुलिस उसे चौकी ले आयी | पीड़ित छात्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments