Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपहेली बन गई है छात्रा का फांसी पर लटकना

पहेली बन गई है छात्रा का फांसी पर लटकना

फर्रुखाबाद(9 january ): हाई स्कूल की छात्रा शीनू का फांसी पर लटक जाना क्षेत्र में एक पहेली बन गई है|

शीनू थाना राजेपुर के ग्राम कटरी सथरा निवासी राकेश सिंह सोमबंसी की १७ वर्षीय पुत्री थी| शीनू की माँ बाजार से सब्जी लेकर जब वापस घर पहुँची तो उन्होंने बेटी को मृत लटका देखा| शीनू ने छत के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाई थी| सूचना मिलने पर एसओ एसके पाण्डेय ने मौके पर जांच-पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भरवाया|

उन्होंने बताया कि शीनू व उसकी माँ घर पर अकेली रहती थी| शीनू के दो भाई व पिता पंजाब में नौकरी करते हैं| शीनू कमालुद्दीन्पुर के कालेज में पढ़ती थी| शीनू की माँ ने बताया कि जब वह सब्जी लेने गईं थी तब वह पढ़ रही थी| वह बेटी के आत्महत्या करने का कारण नहीं बता सकीं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments