Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTआलू भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत, कई गम्भीर

आलू भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत, कई गम्भीर

trektr-traliफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के डबरी के निकट अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटने से एक की मौत हो गयी| जबकि अन्य कई गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु लोहिया अपस्ताल भेज दिया गया |

कन्नौज से ट्राली में आलू भरकर ला रहे थे| तभी अचानक राजेपुर थाना क्षेत्र के डबरी के निकट ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर बुलेरो में टक्कर मारी उसके बाद ट्रक में टक्कर मार दी| अनियत्रित ट्रेक्टर बाद में खड्ड में जा गिरा| जिससे उसमे बैठे 40 वर्षीय रामब्रज पुत्र काशीराम निवासी सुरामोक्ष की मौत हो गयी| इसके साथ ही राधेश्याम पुत्र कप्तान बजियापुर हरदोई, आशाराम पुत्र छोटेलाल सुरामोक्ष कन्नौज, रामाधारा हरदोई गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| जिन्हें सीएचसी से लोहिया अपस्ताल भेज दिया गया|

वही शहर कोतवाली के ग्राम अमेठी जदीद के निकट अपाचे सबारो ने पैदल जा रही महिला के टक्कर मार दी | जिसके बाद पुलिस उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुची जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने अपाचे अपन कब्जे में ले ली है | जबकि उस पर सबार मौका देखकर भाग गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments