Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबोरी में लाश की सूचना पर एक पैर पर दौड़ी पुलिस

बोरी में लाश की सूचना पर एक पैर पर दौड़ी पुलिस

uppफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन मैदान में एक बोरी में लाश की सूचना पर मिलने पर पुलिस एक पैर पर दौड़ी| मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस ने जब बोरे को खोलकर देखा तो पता चला की बोर में बकरे की लाश है| तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की साँस ली|

कुछ लोगो ने क्रिश्चियन मैदान में एक बोरी में बदबू आने पर उसमे कोई शव होने का शक जाहिर किया| जिसके बाद भारी भीड़ मौके पर पर लग गयी| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| मौके पर एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग, दरोगा सुरेन्द्र सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने बोरे का मुंह खोलकर देखा तो पता चला किसी ने एक मृत बकरे को बोरे में बंद कर फेंक दिया है| जिसके बाद पुलिस ने राहत की साँस ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments