Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: ट्रक की चेंचिस ने माँ व बेटे को रौंदा

ब्रेकिंग: ट्रक की चेंचिस ने माँ व बेटे को रौंदा

accidentफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलोखर मौधा निवासी 22 वर्षीय संध्या व दो माह के उसके पुत्र अचंल यादव की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| पुलिस ने दोनों को मौत के घाट उतारने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है|

संध्या अपने पति अरविन्द यादव के के साथ अपने मायके दहेलिया वारामऊ से अपनी ससुराल आ बाइक से आ रही थी| जब वह कोतवाली क्षेत्र के बेबर रोड पर किसान बाजार के पास पंहुचे तो पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक की चेंचिस ने बाइक को रौंद दिया| जिससे संध्या व उसके पुत्र अंचल की मौके पर ही मौत हो गयी|
घटना स्थल पर संध्या की सास रुक्मणी व ससुर श्याम पाल अन्य परिजनों के साथ मौके पर आ गये| दादी मासूम को अपनी गोद में लेकर रोती रही| अरविन्द ने बताया कि उसका विवाह बीते डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुआ था| घटना पर दरोगा मुनेन्द्र कुमार यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने दोनों शव अपनी जीप में ही रखकर लोहिया अस्पताल पंहुचा दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments