Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEचार पर बाइक सबार से लूट का मुकदमा दर्ज

चार पर बाइक सबार से लूट का मुकदमा दर्ज

CORTफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयां के निकट बीते 7 अगस्त 2016 को चार आरोपियों के द्वारा की गयी लूट की घटना में अदालत के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है|

पीड़ित अमित पुत्र परमानन्द गुप्ता निवासी पुरानी घटिया सोताबहादुरपुर ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि 7 अगस्त को वह अपनी पत्नी संध्यादेवी को मायके छोड़कर बाइक से बापस आ रहा था| तभी राजेपुर थाना क्षेत्र के निविया मोंड पर ग्राम कुइयां के निकट पहले से घात लगाये बैठे रामशंकर पुत्र सियाराम निवासी पृथ्वीपुर ढाई शहजंहापुर शिवम पुत्र रामशंकर, व दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसको रोंककर कहा कि बहुत मुकदमा करता है| उन्होंने मारपीट के साथ ही सोने की चेन और 300o हजार रुपये लूट लिये| के खिलाफ धारा 323,504,506,392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| मुकदमे की विवेचना जाँच दरोगा गोकुल सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments