Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरावण दहन में मेजर व सलमान दिखे एक साथ

रावण दहन में मेजर व सलमान दिखे एक साथ

ravansunil-slamn123ravanफर्रुखाबाद: श्रीराम लीला मंडल फतेहगढ़ की तरफ से आयोजित पुतला दहन के कार्य्रकम में बीजेपी नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद एक साथ नजर आये| श्रीराम के द्वारा रावण का वध करते ही पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा|

फ़तेहगढ के आर्मी के मैदान में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के विशाल पुतले लगाये गये थे| मेले का लुफ्त उठाने दोपहर बाद से ही लोग एकत्रित होने शुरू हो गये थे| पुलिस ने जेएनबी रोड तिराहे और फतेहगढ़ चौराहे पर रास्ता बंद क्र दिया था| जिससे पैदल यात्री ही मेला परिसर तक पंहुचे| काफी देर श्रीराम रावण का युद्ध चला| रावण बार-बार श्रीराम को अपनी माया से पराजित करने का प्रयास करता दिखा| लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आगे उसकी एक ना चली|

विभिषण के कहने पर उन्होंने दशानन की नाभि में जैसे ही तीर मारा वह भयानक गर्जना के साथ हे राम, हे राम कहता हुआ जमीन पर गिर पड़ा | पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गूंज गया| पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, मेजर सुनील दत्त व पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व एसपी राजेश कृष्णा के साथ फुलझड़ी चलाकर रावण की मौत पर लोगो के साथ खुशियाँ बांटी| कमेटी के अध्यक्ष रविश द्विवेदी आदि मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments