Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEखेत में पड़ी मिली दलित ग्रामीण की लाश

खेत में पड़ी मिली दलित ग्रामीण की लाश

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी गयाराम पुत्र बुद्धसेन के खेत में 45 वर्षीय पप्पू पुत्र नौरंग कठेरिया की लाश खून से सनी हुई बरामद हुई| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया|

बीते दिन थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में हुये भंडारे की दावत खाकर पप्पू अपने गाँव ढडियापुर के लिये निकला लेकिन घर नही गया| जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की| बुधवार को शाम मानिकपुर निवासी लल्लू खेत में बाजरा काटने गया तो उसने एक लाश पड़ी देखी| इसकी सूचना उसने प्रधान सौरभ पाण्डेय को दी| प्रधान ने पुलिस को घटना से अवगत कराया| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी| मृतक के भाई बलराम ने उसकी शिनाख्त पप्पू के रूप में की| बलराम ने बताया कि पप्पू नशा करने का आदि था| उसे खून की उल्टी हुई और वह खत्म हो गया|

थानाध्यक्ष सुशील कुमार और दरोगा हरिओम शर्मा मौके पर पंहुचे| उन्होंने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments