Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी ने दहन किया आतंकबाद रूपी रावण

बीजेपी ने दहन किया आतंकबाद रूपी रावण

bjpफर्रुखाबाद: भाजयुमो ने जिला जेल चौराहे पर आतंकबाद रूपी रावण का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये | पुलिस कर्मियों ने पुतला फूंकने के लिये आनाकानी की| जिस पर भाजपा नेताओ की कहासुनी भी हो गयी|

भाजयुमो के जिला महामंत्री शशांक शेखर मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी जिला जेल चौराहे पर एकत्रित हुये| उन्होंने दस सिर वाले आतंकबाद का पुतला फूंक दिया| जिसमे नवाज शरीफ, हाफिज शहीद,पाक सेनाध्यक्ष, राहुल गाँधी, कन्हैया कुमार, अरविन्द केजरीबाल, बसपा सुप्रीमो मायावती के चेहरे पुतले में लगाये गये थे| इसके साथ ही चाइना की वस्तुए भी पुतले के साथ जलाई गयी|

अमन गुप्ता, रजत कटियार, रवि ठाकुर, सनी दिवाकर, रिशू दीक्षित, अचल परिहार, आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments