फर्रुखाबाद:(कंपिल) रामलीला कमेटी के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंगल देखने का मौका मिला| जिसमे हरियाणा के पहलवान रामेश्वर ने मथुरा के पहलवान मोहन को पटखनी दे दी| पहलवानों को पुरुस्कार भी दिये गये|
टाउन एरिया के केएसआर इंटर के मैदान में आयोजित किया गया | दंगल का शुभारम्भ चेयरमैंन उदय पाल यादव व पुखराज डागा द्वारा किया गया| दोपहर बाद 3 बजे कुश्ती का नजारा जनता के सामने था| एटा के हलवान चंद्रवीर व कन्नौज के धर्मेन्द्र से कुश्ती की शुरुआत हुई| हरियाणा से आयी महिला पहलवान नीतू की कुश्ती एटा के चन्द्रवीर के साथ बराबरी से खत्म हुई|
इसके बाद आकर्षक नजारा तब देखने को मिला हरियाणा के पहलवान रामेश्वर का मुकाबला मथुरा के मोहन के साथ हुआ| काफी देर तक चली भिडंत के बाद रामेश्वर ने मोहन को पटखनी दे दी| इसके अलावा कासगंज, हाथरस के साथ-साथ अन्य जिलो से भी पहलवान दंगल में पंहुचे| इस दौरान निलेश यादव, किशन पाल यादव, नीरज पाण्डेय, आमेन्द्र यादव, कृपा शंकर सैनी, थानाध्यक्ष सुशील कुमार आदि मौजूद रहे|