Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS74वें जन्मदिन पर अमिताभ बोले, सेना के साथ खड़े होने की जरूरत

74वें जन्मदिन पर अमिताभ बोले, सेना के साथ खड़े होने की जरूरत

amitabh_bachchanनई दिल्ली:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 74वें जन्मदिन पर सीमा पर चल रहे तनाव का जिक्र किया। अमिताभ ने कहा है कि सीमा पर जो भी हो रहा है उससे देश में बहुत गुस्सा है और पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। 74वें जन्मदिन के मौके पर अमिताभ हर साल की तरह मीडिया के सामने आए और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान जब मीडिया ने पाक कलाकारों पर उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि यह सही समय नहीं है, और मुझे नहीं लगता है कि इस तरह के सवालों पर राय दी जाए। मौजूदा हालात में देश गुस्से में है और सेना के साथ खड़े होने की जरूरत है। हालांकि बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में बहस जारी है। और ओम पुरी, सलमान खान, वरुण धवन और फिल्ममेकर करन जौहर पाकिस्तानी कलाकारों पर बयान दे चुके हैं।

राष्ट्रपति बनने के सवाल पर अमिताभ ने कहा है कि मजाक से हटकर सवाल पूछें। शत्रुघ्न बाबू मजाक करते हैं, ऐसा होगा नहीं। उन्होंने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें उनके 74वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि अमिताभ बच्चन जी, आपको जन्मदिन की बधाई। आपकी बहुमुखी प्रतिभा और विनम्रता के कई प्रशंसक हैं। आपकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments