Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकलश यात्रा में बीजेपी नेताओ का जमाबडा

कलश यात्रा में बीजेपी नेताओ का जमाबडा

mukesh-rtajputklashफर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा आयोजित की गयी श्रीमद भागवत कथा व श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ एवं रासलीला के आयोजन अवसर पर निकाली गयी कलश यात्रा में बीजेपी नेताओ का जमाबड़ा नजर आया| यात्रा श्यामनगर साक्षी आश्रम से आलू मंडी के सामने स्थित कार्यक्रम स्थल तक गयी|

यज्ञकर्ता विष्णु जी महाराज के साथ ही साथ उनके साथी कथावाचको ने पूजा अर्चना के साथ साक्षी आश्रम से महिलाओ के साथ कलश यात्रा शुरू की | यात्रा में बीजेपी नेताओ का जमघट नजर आया| ढोल के साथ गाते-बजाते सांसद मुकेश राजपूत, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,जिला महामंत्री विमल कटियार, ममता सक्सेना, रुपेश गुप्ता आदि बीजेपी नेता भी कलश यात्रा में शामिल हुये| तकरीबन एक सैकड़ा महिलाओ के साथ कलश यात्रा कथा पांडाल पंहुची| जंहा पूजा अर्चना की गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments