Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: आंधी-पानी में कथा पंडाल गिरने से बाल-बाल बचे सांसद

ब्रेकिंग: आंधी-पानी में कथा पंडाल गिरने से बाल-बाल बचे सांसद

katha-pandalkthaamukeshफर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत अपने आलू मंडी सातनपुर स्थित गोदाम में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन करा रहे है| सोमवार को दोपहर बाद अचानक आये तेज पानी और आंधी में कथा पांडाल गिर गया| जिसमे सांसद मुकेश राजपूत गिरते-गिरते बचे|

सांसद की गोदाम के सामने खड़ी पड़े मैदान में श्री मदभागवत कथा व श्री लक्ष्मी नरायण महायज्ञ एवं रासलीला का आयोजन शुरू हुआ| जिसके लिये बनाये गये पांडाल में बैठकर सांसद व उनकी पत्नी सौभाग्यवती के अलावा जिला महामंत्री विमल कटियार अन्य समर्थको के साथ बैठकर हवन कर रहे थे | तभी अचानक तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी| जिसने कथा का पंडाल उखाड़ का र्फेंक दिया| अचानक आये पानी से जब तक कुछ समझ में आता तब तक पांडाल तहस नहस हो गया|| कुर्सियां इधर उधर जा गिरी| गददे उड़कर पानी में जा गिरे| मंच ध्वस्त हो गया| उसी दौरान उसमे बैठे सांसद और अन्य लोग वमुश्किल मौके से निकल कर बाहर आ पाये| जिससे वह बाल-बाल बच गये|

यज्ञकर्ता विष्णु जी महाराज ने बताया कि कथा में रासलीला और लक्ष्मी नारायण यज्ञ श्रधालुओ को नया पन देगा| उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को सुबह साक्षी आश्रम से कलश यात्रा कथा स्थल तक निकाली जायेगी| यज्ञ की पूर्ण आहुति 16 अक्टूबर को होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments