Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपांचाल घाट चौकी के नये भवन का डीएम-एसपी ने किया लोकार्पण

पांचाल घाट चौकी के नये भवन का डीएम-एसपी ने किया लोकार्पण

dm-spफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट चौकी पर निर्मित नये भवन के लोकार्पण अवसर पर काफी भीड़-भाड रही| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और एसपी राजेश कृष्णा ने फीता काटकर नये भवन का लोकार्पण किया|

रविवार को दोपहर बाद डीएम-एसपी के साथ पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी पांचाल घाट चौकी पंहुचे| उन्होंने चौकी इंचार्ज संजय यादव की इस सराहनीय कार्य के लिये पीठ ठोंकी| उन्होंने हवन में आहुतियाँ देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने फीता काटकर नये भवन का लोकार्पण भी किया| जिलाधिकारी ने कहा इस भवन के निर्माण से पुलिस कर्मियों को काफी लाभ मिलेगा| साथ ही साथ त्योहारों पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिये सिपाहियों के बैठने का उचित प्रबंध हुआ है|

एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी आलोक कुमार, सीएम शिब बहादुर पटेल, एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग, एसओ राजेपुर मनीष यादव, अमेठी प्रधानपति इंदरिश, पूर्व प्रधान मुफीद खां, मसेनी प्रधान हर्षबर्धन कटियार, दरोगा मोहनलाल आदि ,मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments