Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमतदाता पुनरीक्षण की गति धीमी देख डीएम खफा

मतदाता पुनरीक्षण की गति धीमी देख डीएम खफा

dmफर्रुखाबाद:(नबावगंज) विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जाँच करने आये जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु को कार्य की गति धीमी दिखी जिस पर उन्होंने अफसरों की फटकार लगा दी| उन्होंने अपने कार्यो में तेजी लाने और घर-घर जाकर फार्म-6 भराने के कड़े निर्देश दिये|

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान ग्राम खुम्मर प्राथमिक विधालय में चल रहे बीएलओ के कार्य को देखा| बीएलओ का कार्य देख रही सहायक अध्यापिका सरिता देवी को घर-घर जाकर फार्म-6 भरने के निर्देश दिये| इसके बाद वह प्राथमिक विधालय बरतल पंहुचे यंहा चार बुथो पर काम हो रहा था| यंहा बीएलओ के कार्य में भी शिथिलता पायी| उन्होंने मौके पर मौजूद तहसीलदार कायमगंज को कड़े निर्देश दिये की इन्हे विशेष ट्रेनिग देकर कार्य में तेजी लाये| यदि कार्य ठीक ना हो तो कार्यवाही करे|

नगला हीरा सिंह के प्राथमिक विधालय में बीएलओ समर सुल्तान यंहा केबल 14 फार्म-6 भरे मिले| जिस पर उन्होंने घर-घर जाने के कड़े निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments