Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगौबंश भरे ट्रक ने पुलिस कर्मियों किया रौंदने का प्रयास,सिपाही घायल

गौबंश भरे ट्रक ने पुलिस कर्मियों किया रौंदने का प्रयास,सिपाही घायल

uppफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के कायमगंज-कंपिल रोड पर गौबंश से भरे ट्रक ने पुलिस कर्मियों को ही कुचलने का प्रयास किया| बाद में काफी मसक्कत के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया| लेकिन चालक मौके से फरार हो गया|

थानाध्यक्ष सुशील कुमार को सूचना मिली कि कायमगंज से कंपिल मार्ग पर एक ट्रक गायों से भरा हुआ आ रहा है| जिसके बाद उन्होंने थाने की सीमा पर डीसीएम को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देखकर उसने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी| जिसके बाद उन्होंने चौराहे पर गस्त कर रहे सिपाही रामसरन निराला और अजीत सिंह को सतर्क किया| सिपाहियों ने बैरियर लगाकर डीसीएम को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने गाड़ी नही रोंकी| जिससे गाड़ी बिजली के खम्भे से जा टकरायी|

जिससे सिपाही रामसरन जख्मी हो गया | जिसके बाद डीसीएम का पीछा कर रहे थानाध्यक्ष ने इकलहरा गाँव के निकट सड़क पर ट्रेक्टर खड़ा कराकर डीसीएम को रोंकने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली| जिसके बाद उन्होंने एसओ बदायूँ हरीभान को सूचना दी| हरीभान सिंह ने सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर डालकर डीसीएम् को रोंक लिया | मौका देखकर चालक फरार हो गया| जिसमे 18 गौबंश मृत और 18 जिंदा मिले|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments