Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: राजेपुर में एसडीएम ने पकड़ा एक ट्राली गेंहू

ब्रेकिंग: राजेपुर में एसडीएम ने पकड़ा एक ट्राली गेंहू

genhuफर्रुखाबाद: (राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर के निकट एसडीएम ने गेंहू से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ ली| चालक भी हिरासत में ले लिया गया| अधिकारी जाँच में जुट गये है| कुछ असरदार लोग भी शिफारिस में पंहुचे|

एसडीएम अमृतपुर और तहसीलदार शेख आलम ने ग्राम हरिहरपुर के निकट सड़क किनारे खड़े एक ट्रेक्टर को पकड़ लिया| उस पर सरकारी राशन लदा हुआ बताया जा रहा है| अधिकारी ट्राली व चालक को थाने ने ले आये| चालक जितेन्द्र निवासी वीरपुर को पुलिस की हिरासत में दे दिया गया| गेंहू के बोरो की गिनती चल रही है|

एसडीएम युवराज सिंह ने जेएनआई को बताया कि अभी गेंहू की जाँच चल रही है| पूर्ति निरीक्षक से जाँच कराकर यदि कोटे का है तो कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments