Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस अभिरक्षा से आरोपी ने किया भागने का प्रयास

पुलिस अभिरक्षा से आरोपी ने किया भागने का प्रयास

uppफर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज में लडकी भगाने के आरोप में पुलिस ने मोहित निवासी कांठ शहजंहापुर का चालान किया था | उसने पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया जिसे सिपाही ने खदेड़ के पकड़ लिया | उसे जिला जेल में दाखिल कर दिया गया|

नवाबगंज थाने से आरोपी मोहित को सिपाही सिद्धार्थ व संदीप अदालत लेकर पंहुचे| जंहा उसे जिला जेल भेजने के आदेश हुये| दोनों सिपाही उसे लेकर टेक्सी से जिला जेल आ रहे थे| जब वह रेलवे क्रासिंग के निकट पंहुचा तो वह टैक्सी से कूदकर भाग खड़ा हुआ| जिस पर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गये| उन्होंने उसका पीछा करके उसे जिला जेल से नवदिया रोड पर बने ठाकुर द्वारा मन्दिर के निकट पकड़ लिया| उसे बाद में जिला जेल में दाखिल कर दिया गया|

एसपी राजेश कृष्णा ने जेएनआई को बताया कि आरोपी के खिलाफ भागने का मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments